आईजीएमसी  कॉन्ट्रैक्ट वर्करज यूनियन संबंधित सीटू की बैठक में फैसला, मांगे न मानी तो होगा बड़ा आंदोलन

शिमला।आईजीएमसी  कॉन्ट्रैक्ट वर्करज यूनियन संबंधित सीटू ने एक  बैठक का आयोजन किया । बैठक में फैसला लिया गया कि मजदूरों को आ रही समस्याओं को लेकर और पिछले 4 महीने से मजदूरों की गैरकानूनी छंटनी के विरोध में चल रहे आंदोलन को तेज किया जाएगा।सीटू प्रदेश अध्यक्ष विजेंदर मेहरा ने कहा कि  4 सुरक्षा कर्मियों को गैर कानूनी तरीके से नौकरी से बाहर करना क़ानून और संबिधान के खिलाफ है ।आज तक सीटू इसलिए चुप था क्यू की आईज़ीएम सी प्रशासन इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सीटू और प्रशासन के बात चीत हो रही थी पर अब सीटू को लगता है की प्रशासन कुछ आना कानि कर राहा है।  अब सीटू चुप नहीं बैठेगा विजेंदर मेहरा का कहना है की हम आईज़ीएमसी मे नारे बाज़ी नहीं करना चाहते थे क्यू की यहाँ मरीज और गरीब लोग इलाज करवाने दूर दूर से आते जो की पहले ही परेशान होते है पर यहाँ एक तरफ 4 गरीब सुरक्षा कर्मियों की रोजी रोटी का सवाल है विजेंदर मेहरा का यह भी कहना है की ये 4 सुरक्षा कर्मियों का सवाल नहीं है यहाँ पर सभी सुरक्षा कर्मियों को तंग किया जा राहा है। so और csoअपने चेहतो को सिर्फ एक जगहा फिक्स रखा है जिनके साथ उनके मत भेद है उनको तंग किया जा राहा है जिसमे तंग करने वाले cso और so के कुछ चहेते लोग है जो सिर्फ गार्डो के ऊपर अत्याचार कर रहे है जिसको सीटू बिलकुल भी बर्दाश नहीं करेगा। अगर ऐसे मे अस्पताल मे नारे बाज़ी या माहौल खराब होता है तो उसकी ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन और आईज़ीएमसी प्रशासन की होंगी हमने इनको समझोते के लिए 4 महीने का टाइम दिया था लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नही निकला। लेकिन अब आंदोलन के लिए मजबूर हो गए है
 बैठक मे विजेंदर मेहरा बालक राम रणजीत खुट्याला बबलू प्रवीण वीरेंदर लाल नोखराम सरीना विद्या निशा भूमि सुनीता हेमलता सनी तमना रेखा लेखराज श्याम लाल ललिता अभिलाषा दिनेश पुनीत साहिल सचिन खींटा धनी राम वीरेंदर आधि मौजूद रहे

About Author