शिमला:राजधानी के ढली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र हसनवैली के पास दिल्ली के पर्यटकों की कार व एक सेब से लद्दे ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस दौरान 4 पर्यटकों को चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. भेजा गया है। हांलाकि उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से पर्यटक शिमला घूमने आए है। यह हसवैली की तरफ गए थे, तभी अप्पर शिमला से एक सेब से लद्दा ट्रक आ रहा था। इस दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई और ट्रक सडक़ के पिछली ओर पलट गया। यहां पर गनिमत यह रही की ट्रक सडक़ पर पलटा अगर कार के ऊपर पलटता तो जानी नुकसान भी हो सकता था। इस दौरान एस.पी. शिमला मोहित चावला भी मौके पर उपस्थित थे। एस.पी. स्वतंत्रता दिवस के के चलते कोटखाई की तरफ जा रहे थे। ऐसे में वे गाड़ी से उतरे और घायलों को उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रक चालक की गलती थी। यहां पर एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। यह हादसे के पीछे मुखय कारण क्या है। इसका असली पता तो पुलिस द्वारा की जा रही जांच के बाद ही चल पाएगा। मामले की जांच जारी है। एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि हसनवैली के पास कार व ट्रक की टक्कर हुई है। 4 के करीब पर्यटकों को चोटें आई है और उन्हें उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. भेज दिया गया है। हमारी एपीएमसी से आग्रह है कि वे ट्रक चालक को थोड़ा जागरूक करे। क्योंकि इन दिनों जो सेब सीजन के चलते बाहर से चालक आ रहे है उन्हें पहाड़ की सडक़ों पर गाड़ी चलाने का उतना ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में उन्हें जागरूक करना बहुत जरूरी है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
हसनवैली में ट्रक व कार में टक्कर 4 पर्यटक घायल

More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार