शिमला:राजधानी के ढली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र हसनवैली के पास दिल्ली के पर्यटकों की कार व एक सेब से लद्दे ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस दौरान 4 पर्यटकों को चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. भेजा गया है। हांलाकि उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से पर्यटक शिमला घूमने आए है। यह हसवैली की तरफ गए थे, तभी अप्पर शिमला से एक सेब से लद्दा ट्रक आ रहा था। इस दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई और ट्रक सडक़ के पिछली ओर पलट गया। यहां पर गनिमत यह रही की ट्रक सडक़ पर पलटा अगर कार के ऊपर पलटता तो जानी नुकसान भी हो सकता था। इस दौरान एस.पी. शिमला मोहित चावला भी मौके पर उपस्थित थे। एस.पी. स्वतंत्रता दिवस के के चलते कोटखाई की तरफ जा रहे थे। ऐसे में वे गाड़ी से उतरे और घायलों को उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रक चालक की गलती थी। यहां पर एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। यह हादसे के पीछे मुखय कारण क्या है। इसका असली पता तो पुलिस द्वारा की जा रही जांच के बाद ही चल पाएगा। मामले की जांच जारी है। एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि हसनवैली के पास कार व ट्रक की टक्कर हुई है। 4 के करीब पर्यटकों को चोटें आई है और उन्हें उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. भेज दिया गया है। हमारी एपीएमसी से आग्रह है कि वे ट्रक चालक को थोड़ा जागरूक करे। क्योंकि इन दिनों जो सेब सीजन के चलते बाहर से चालक आ रहे है उन्हें पहाड़ की सडक़ों पर गाड़ी चलाने का उतना ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में उन्हें जागरूक करना बहुत जरूरी है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन