शिमला:राजधानी के ढली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र हसनवैली के पास दिल्ली के पर्यटकों की कार व एक सेब से लद्दे ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस दौरान 4 पर्यटकों को चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. भेजा गया है। हांलाकि उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से पर्यटक शिमला घूमने आए है। यह हसवैली की तरफ गए थे, तभी अप्पर शिमला से एक सेब से लद्दा ट्रक आ रहा था। इस दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई और ट्रक सडक़ के पिछली ओर पलट गया। यहां पर गनिमत यह रही की ट्रक सडक़ पर पलटा अगर कार के ऊपर पलटता तो जानी नुकसान भी हो सकता था। इस दौरान एस.पी. शिमला मोहित चावला भी मौके पर उपस्थित थे। एस.पी. स्वतंत्रता दिवस के के चलते कोटखाई की तरफ जा रहे थे। ऐसे में वे गाड़ी से उतरे और घायलों को उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रक चालक की गलती थी। यहां पर एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। यह हादसे के पीछे मुखय कारण क्या है। इसका असली पता तो पुलिस द्वारा की जा रही जांच के बाद ही चल पाएगा। मामले की जांच जारी है। एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि हसनवैली के पास कार व ट्रक की टक्कर हुई है। 4 के करीब पर्यटकों को चोटें आई है और उन्हें उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. भेज दिया गया है। हमारी एपीएमसी से आग्रह है कि वे ट्रक चालक को थोड़ा जागरूक करे। क्योंकि इन दिनों जो सेब सीजन के चलते बाहर से चालक आ रहे है उन्हें पहाड़ की सडक़ों पर गाड़ी चलाने का उतना ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में उन्हें जागरूक करना बहुत जरूरी है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
हसनवैली में ट्रक व कार में टक्कर 4 पर्यटक घायल

More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा