शिमला।जिले में आगजनी के मामले बढ़ते जा रहे है ।आये दिन आग लगने की घटना सामने आ रही है। ताजा मामले में राजधानी के उपनगर संजौली के इंजन घर में दो मंजिले मकान में भीषण आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति झुलस गया है उसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया वह से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। आगजनी में लोगों के घर का सामान जलकर राख हो गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार
गुरुवार को करीब 11:50 बजे रात कंवर पार्किंग इंजन घर संजौली में पुराने मकान में आग लग गयी
। आगजनी की सूचना मिलने पर माल रोड़ तथा छोटा शिमला से फायर टेंडर मौके के लिए रवाना हुए। रात करीब 1:00 बजे तक आगको बुझा दिया था।
आग की।लपटों को देख के लोगो मे हड़कम्प मच गया ओर लोग भी आग को बुझाने लगें की आग फैले न ओर अन्य भवन को लपेटे में न ले।
इस आगजनी में जाखू पुत्र नर बहादुर नेपाली उम्र करीब 35/40 साल झुलस गया था जो आईजीएमसी शिमला उपचाराधीन था आज सुबह ब्यक्ति को।पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।आग लगने का कारण तथा आग से हुए नुकसान का संबंधित विभाग द्वारा आंकलन करने के उपरांत बताया जा सकता है। पुलिस मामले में।जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि भवन में 15 कमरे थे जिसमें।किराए दार रहते थे उनके घर का सामान जलकर राख हो गया है।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा