शिमला।जिले में आगजनी के मामले बढ़ते जा रहे है ।आये दिन आग लगने की घटना सामने आ रही है। ताजा मामले में राजधानी के उपनगर संजौली के इंजन घर में दो मंजिले मकान में भीषण आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति झुलस गया है उसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया वह से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। आगजनी में लोगों के घर का सामान जलकर राख हो गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार
गुरुवार को करीब 11:50 बजे रात कंवर पार्किंग इंजन घर संजौली में पुराने मकान में आग लग गयी
। आगजनी की सूचना मिलने पर माल रोड़ तथा छोटा शिमला से फायर टेंडर मौके के लिए रवाना हुए। रात करीब 1:00 बजे तक आगको बुझा दिया था।
आग की।लपटों को देख के लोगो मे हड़कम्प मच गया ओर लोग भी आग को बुझाने लगें की आग फैले न ओर अन्य भवन को लपेटे में न ले।
इस आगजनी में जाखू पुत्र नर बहादुर नेपाली उम्र करीब 35/40 साल झुलस गया था जो आईजीएमसी शिमला उपचाराधीन था आज सुबह ब्यक्ति को।पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।आग लगने का कारण तथा आग से हुए नुकसान का संबंधित विभाग द्वारा आंकलन करने के उपरांत बताया जा सकता है। पुलिस मामले में।जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि भवन में 15 कमरे थे जिसमें।किराए दार रहते थे उनके घर का सामान जलकर राख हो गया है।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार