शिमला।जिले में।आत्महत्या के मामले थम नही रहे है। आये दिन युवायों द्वारा आत्महत्या की जा रही है।
ताजा मामले में शहर के मिडल बाजार में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है
पुलिस मामले में जांच कर रहे हैं पर आप जानकारी के अनुसार थाना सदर के अंतर्गत मिडल बाजार में जैन मंदिर के नजदीक एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है जिसका नाम सौरभ सूद 35 साल है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दरवाजा खोल कर देखा तो सौरभ फंदे पर लटका हुआ था पुलिस ने शव को नीचे उतारा और प्राथमिक जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया पुलिस मामले में जांच कर रही है

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*