October 13, 2024

संजौली में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत आईजीएमसी का था कर्मचारी

शिमला। राजधानी शिमला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनगर संजौली में एक दुकान की सीढ़ियों पर एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब युवक को उठाने की कोशिश की तो वह बेहोशी की हालत में था पुलिस ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और उसे आईजीएमसी भेज दिया आईजीएमसी में चिकित्सकों ने जब युवक को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी आईजीएमसी में सीएमओ डॉक्टर  महेश ने बताया कि उनके पास एक मृत अवस्था में एक युवक लाया गया था जो आईजीएमसी का ही कर्मचारी था वह आईजीएमसी कैजुअल्टी में क्लास 4 पद पर तैनात था जिसका नाम जितेंद्र 37 साल है युवक की मौत कैसे हुई इस बात का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा शव को  पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी में शव  ग्रह में रख दिया गया है कल सुबह सब का पोस्टमार्टम होगा और मौत के कर्म का पता लगेगा।
बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम संजौली में लोगों की चहल पहल थी और इस दौरान किसी ने युवक को सीधी पर जब गिरे हुए देखा तो वहां बहुत से लोग इकट्ठा हो गए इसी दौरान पुलिस को सूचित किया गया तुरंत पुलिस भी मौके में पहुंच गई और युवक को भी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बताया जा रहा है कि युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी

About Author