शिमला। जिले में नशे के कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है पुलिस के प्रयासों के बाद भी नशा कारोबार नहीं थम रहा है हालांकि पुलिस नशा तस्करों को पकड़ भी रही है बावजूद इसके नशा तस्कर धड़ल्ले से नशे का सामान लोगों को बेच रहे हैं ताजा मामले में मशोबरा में पुलिस को सूचना मिली कि वहां कुछ तस्कर युवाओं को चिट्टा भेज रहे हैं पुलिस ने मौके पर जाकर एक गाड़ी से चार लोगों को पकड़ा और उनसे 27 ग्राम कितना ग्राम बरामद किया एक नशा तस्कर भागने में सफल हो गया पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार
गुरुवार देर शाम ढली पुलिस को सूचना मिली कि मशोबरा में डाक बंगला के समीप कुछ युवा तस्कर युवाओं को चिट्टा बेच रहे है।पुलिस ने तुरंत मोके पर गयी और एक सड़क किनारे खड़ी कार नंबर एचपी01ए-7356 में बैठें4 युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 27,2 ग्राम चिट्टा मिला ।पकड़े गए आरोपियों में
गौरव कुमार 27, लवेश 27 , अक्षय 24 साल जबकिं एक आरोपी संदीप कुमार जो टु टू का रहने वाला है मोके से पुलिस को चकमा दे कर भाग गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को शक है कि यह नशा तस्कर किसी बड़े गिरोह के साथ जुड़े हो सकते है । पुलिस ने बीते सप्ताह भी ढली, व बालूगंज इलाके में चिट्टा बरामद किया था ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।जांच के।बाद ही पता लगेगा कि इनके पीछे कोंन बड़ा तस्कर जुड़ा है।।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन