शिमला। जिले के ठियोग में आज सुबह लेलूपुल में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की सवारियों से भरी बस पलट गई। इसमें 14 सवारियों को चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया है।
सूचना के अनुसार, HP 03-6127 नंबर बस शिमला से थरोच जा रही थी। यह बस सुबह 8 बजे के करीब शिमला से थरोच के लिए निकली थी, जो अनियंत्रित होकर सैंज के साथ लेलूपुल के साथ ड्रेनेज में पलट गई। यदि यह बस सड़क से बाहर की और पलटी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जिले के ठियोग में आज सुबह लेलूपुल में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की सवारियों से भरी बस पलट गई। इसमें 14 सवारियों को चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया है।
सूचना के अनुसार, HP 03-6127 नंबर बस शिमला से थरोच जा रही थी। यह बस सुबह 8 बजे के करीब शिमला से थरोच के लिए निकली थी, जो अनियंत्रित होकर सैंज के साथ लेलूपुल के साथ ड्रेनेज में पलट गई। यदि यह बस सड़क से बाहर की और पलटी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
More Stories
हरि कृष्ण हिमराल ने ‘सरकार गांव के द्वार’ अभियान को सराहा,,बोले प्रदेश सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है यह अभियान
शिमला में कार बाइक में जोरदार टक्कर , बाइक सवार युवक की मौत
एसजेवीएन ने एसएचआरएम इंडिया एचआर अवार्ड्स 2024 में एचआर उत्कृष्टता के लिए दो अवार्ड हासिल किए