ठियोग में एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार, 14 के लगभग घायल

शिमला। जिले के ठियोग में आज सुबह लेलूपुल में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की सवारियों से भरी बस पलट गई। इसमें 14 सवारियों को चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया है।

सूचना के अनुसार, HP 03-6127 नंबर बस शिमला से थरोच जा रही थी। यह बस सुबह 8 बजे के करीब शिमला से थरोच के लिए निकली थी, जो अनियंत्रित होकर सैंज के साथ लेलूपुल के साथ ड्रेनेज में पलट गई। यदि यह बस सड़क से बाहर की और पलटी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जिले के ठियोग में आज सुबह लेलूपुल में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की सवारियों से भरी बस पलट गई। इसमें 14 सवारियों को चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया है।
सूचना के अनुसार, HP 03-6127 नंबर बस शिमला से थरोच जा रही थी। यह बस सुबह 8 बजे के करीब शिमला से थरोच के लिए निकली थी, जो अनियंत्रित होकर सैंज के साथ लेलूपुल के साथ ड्रेनेज में पलट गई। यदि यह बस सड़क से बाहर की और पलटी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

About Author

preload imagepreload image