शिमला:फ़िल्म निर्माता निर्देशक कुणाल कोहली की (मैक्स प्लेयर) पर रिलीज वेब सीरीज ‘रामयुग’ में सनातन धर्म की धज्जियां उड़ाकर 100 करोड़ हिंदुओं की आस्था को ताक पर रखकर सनातन धर्म को नीचा दिखाने की भरसक कोशिश की गई है।यह बात शिमला में पंच दशनाम आवाहन अखाड़े की साध्वी कल्याणी गिरी द्वारा एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही गयी।उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज में राम की मर्यादाओं का हनन किया है।रामायण जो भी चरित्र है उन्हें आधुनिक तरीके से दिखाया गया है।लक्ष्मण को कायर बताया गया।एक नहीं सैकडों ऐसी जगहें हैं जहाँ बार बार सनातन धर्म व शास्त्रों के विरुद्ध राम आदि पात्रों को दिखाया गया है। बिना तिलक, बिना जनेऊ, बिना मुकुट व हनुमान आदि को मुस्लिम की तरह दिखाना पूरी तरह हमारे आराध्यों का अपमान है।
रामयुग के बहाने भारतीय संस्कृति पर कठोर आघात किया जा रहा है। वास्तविक स्वरूप को दिखाने के बजाय काल्पनिक स्वरूप दिखाकर रामयुग कालीन संस्कृति को गलत तरीके बसे प्रस्तुत किया जा रहा है। सनातन संस्कृति को जानबूझकर गलत तरीके से दिखाया गया है।उन्होंने कहा कि हम इस वेब सीरीज का विरोध करते हैं।उन्होंने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि आने वाले सात दिनों में राम युग वेब सीरीज के निदेशक पर कार्यवाही करे अगर सात दिनों में कुनाल कोहली और संजना चोपड़ा की गिरफ्तारी नही होती तो वह शिमला में अनशन पर बैठेगी।
More Stories
शिमला में कार खाई में गिरी , 4 लोगों की मौत
शिमलावासियों ने ली ड्रग्स के ख़िलाफ़ लड़ने की शपथ सर्वे में शिमलावासियों ने कहा ड्रगस्टोर रोकने में खेल संस्कृति होगी मददगार
विमल नेगी मौत मामला, शिमला में परिजनों का चक्का जाम एमडी और डायरेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े