शिमला।राजधानी शिमला में भी मौसम का कहर जारी है बीते 48 घंटों से हो रही भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है रविवार रात से हो रही भारी बारिश से शिमला के समरहिल में बड़ा हादसा सामने आया है बताया जा रहा है कि शिव बॉडी के ऊपर भारी मालवा आ गया है। बताया जा रहा है कि 15 से 20 लोग मालवे में दबे हुए हैं जबकि 3 बच्चो का शव बरामद कर लिया गया है । 5 घायलो को आइजीएमसी भेज दिया है।।बचाओ और राहत कार्य किया जा रहा है बारिश होने के बीच बचाव एवं राहत कार्य जारी है मलाई में कितने लोग दवे हैं इसकी अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है पुलिस और बचाव कार्य मौके पर है
शिव बॉडी मंदिर में जो लोग दबे हैं उनमे
मोंटू पुत्र जयंत
नीरज पुत्र शांति स्वरूप संजू पुत्र मोहन
हरीश वकील व फैमिली पवन शर्मा फैमिली के 7लोग
शंकर नेगी पंडित राजेश सुमन
अविनाश पीटीआई बालु स्कूल
ल
यहां पांच लकड़ी के कारगिर भी थे
जीने हल्की चोट आई है जिन्हें आईजीएमसी ले जाया गया है
अरुण कुमार 28 साल सावन33साल
मोनू 19 साल
अंकू 26 साल
राहुल 19साल
सभी सलामत है
More Stories
हरि कृष्ण हिमराल ने ‘सरकार गांव के द्वार’ अभियान को सराहा,,बोले प्रदेश सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है यह अभियान
शिमला में कार बाइक में जोरदार टक्कर , बाइक सवार युवक की मौत
एसजेवीएन ने एसएचआरएम इंडिया एचआर अवार्ड्स 2024 में एचआर उत्कृष्टता के लिए दो अवार्ड हासिल किए