शिमला।राजधानी शिमला के संजौली में सोमवार दोपहर बाद भू सख्लन हो गया। इसके कारण संजौली-लक्कड़ बाजार मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो गया। गनिमत रही कि जब यह भू सख्लन हुआ तो उस वक्त कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था। जबकि यह मार्ग व्यस्तम मार्ग है और हर वक्त यहां से वाहन आते जाते रहते हैं। जिस पार्क का हिस्सा गिरा है वहां पर भी बच्चें खेलते रहते हैं व बुजुर्ग बैठे रहते हैं। लेकिन घटना के समय दोनों ही स्थान खाली थी। सोमवार दोपहर 5:15 बजे के करीब यह घटना पेश आई। भू सख्लन की चपेट में दो हरे पेड़ भी आए हैं। हालांकि शिमला में सोमवार को मौसम साफ था। भू सख्लन की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। राज्य लोक निर्माण विभाग को इसकी सूचना दी गई। प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची व सड़क के किनारे से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। करीब तीन घंटे तक सर्कुलर रोड़ बंद रहा। जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पूरे शहर में लगा जाम, बदलना पड़ा ट्रैफिक
इस घटना के कारण पूरे शहर में लंबा जाम लग गया। पुलिस ने तुरंत शहर के ट्रैफिक को बदल दिया। हालांकि ढली संजौली मार्ग 5 बजे बंद हो जाता है। लेकिन छोटा शिमला की तरफ से जो वाहन लक्कड़ बाजार की तरफ जाने के लिए आ रहे थे उन्हें वापिस भेजा गया। हालांकि ढली संजौली को कुछ देर के लिए खोला गया। इस की व्यवस्था बनाने में लगे समय के दौरान शहर में लंबा जाम लग गया। इस के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा।
More Stories
सेब किसानों की उन्नति की ओर एक कदम अदाणी एग्री फ्रेश का ‘ग्रोअर साइंटिफिक प्रोग्राम
एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन
निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल