शिमला। प्रदेश में जहां भारी बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है वहीं राजधानी शिमला में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है शहर में जगह जगह जहां पर लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही है वहीं न्यू शिमला के समीप रझणा गांव में पहाड़ी से एक भवन पर भारी-भरकम मलबा ओर पेड़ गिर गए।सड़क पर खड़ा वाहन भी मलबे की चपेट में आने से मकान पर आ गिरी। वही इस भवन में अंदर रह रहे एक युवती और बुजुर्ग महिला मलबे में दब गई स्थानीय लोगों ने दबे हुई महिला को बाहर निकाला जिसकी हालत ठीक है वहीं 22 वर्षीय युवती को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी । युवती को निकालने के बाद तुरंत ही igmc ले जाया गया जहां ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई है। जबकि बुजुर्ग महिला अभी भी मलबे में दबी है पहाड़ी से आए मलवा इतना ज्यादा था कि घर के अंदर पूरा मलवा भर गया है और दर्जनों पेड़ भी घर के अंदर पहुंच गए हैं इसके अलावा गाड़ियां भी मलबे में पूरी तरह से दब गई है।दोपहर 1:30 बजे यह घटना घटित हुई और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दे दी और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में शुरू कर दिया है फिलहाल बुजुर्ग महिला का अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह सहित sp शिमला व sdm भी मौके पर पहुंच गए है।
वही स्थानीय निवासी ने कहा कि दोपहर 1:30 उन्हें जोर की आवाज सुनाई दी । जैसे ही वह घर से बाहर निकले तो देखा साथ लगते मकान पर भारी मलबा व पेड़ आ गए हैं । उन्होंने कहा कि उस समय मकान में तीन लोग मौजूद थे महिला बेटी व बेटे की दादी । महिला को तुरंत ही बाहर निकाल लिया गया जबकि बेटी को निकालने में कुछ समय लगा और तुरंत ही उसे आईजीएमसी भेज दिया गया लड़की की दादी को निकालने का कार्य जारी है।
वही मौके पर पहुंचे पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है उन्होंने कहा कि इस घटना में एक 22 वर्षीय युवती की दुखद मृत्यु हुई है और लड़की की दादी को निकालने का कार्य जारी है
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि दोपहर कोई एक घटना घटित हुई। भारी बारिश के चलते मकान पर मलबा आगरा जिसके कारण मलबे में दबने से एक 22 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई है और 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है
More Stories
6 दिसंबर को गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस, होमगार्ड ने 10 साल में 3600 लोगो की बचाई जान
शिमला में गाड़ी गिरी 2 की मौत
शिमला में युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर की आत्महत्या आईजीएमसी में था वार्ड अटेंडेंट