शिमला। जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आज दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रहे हैं ताजा मामले में शिमला के उपमंडल रोहड़ू में सोमबार रात एक गाड़ी के गिर जाने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई है पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहड़ू में मजिंयाणी के पास गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो गईहै ।घटना में बरटू के दो व लोअरकोटी बागी के एक युवक की मौत हो गयी है।
मृतकों की पहचान बरटू निवासी 24 वर्षीय विवेक व 32 वर्षीय धर्मेंद्र तथा लोअरकोटी बाग़ी निवासी नीरज उर्फ़ काकू बताया जा रहा है ।
हादसे की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी रात हो जाने के कारण घटना का पता देरी से लगा
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को गाड़ी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रोहड़ू भेज दिया है।आज शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार