शिमला।राजधानी शिमला के लक्कर बाजार में शनिवार सुबह आग लगने का मामला सामने आया है रिज के समीप लक्कड़ बाजार एक बेकरी की दुकान में भीषण आग लग गई सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाना शुरू किया जल्दी ही अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया और अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया अन्यथा सुबह ही बड़ा हादसा हो जाता
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्कड़ बाजार में आज सुबह 7:15 बजे अचानक एक दुकान से धुआं उठने लगा देखते ही देखते आग भड़क गई और पूरी दुकान में पहल करें सड़क पर चल रहे राहगीरों ने सूचना अग्निशमन विभाग को थी अग्निशमन विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू किया अग्निशमन विभाग की दो फायर टेंडर मौके पर कई और आग पर काबू पाया यदि आग पर काबू ना पाया जाता तो साथ लगती है और दुकानों को भी नुकसान हो सकता था और शहर में एक बड़ा हादसा हो सकता था गौरतलब है कि बीते 27 अप्रैल को आईजीएमसी के टॉप में भीषण अग्निकांड हुआ था उस समय भी अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था और बड़ा हादसा बच गया था 1 सप्ताह के अंदर राजधानी में यह दूसरा बड़ा हादसा है जो समय रहते टल गया लक्कड़ बाजार बेकरी की दुकान में में लगे आग से दुकान में संपत्ति का ही नुकसान हुआ है कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन