शिमला के मैहली में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

शिमला।ठियोग से लापता हुए युवक का शव शिमला के मल्याणा समीप क्षत विक्षत हालत में मिला है। इससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। 10 पहले पहले परिजनों ने युवक के गुमशुद्धगी की रिपोर्ट ठियोग थाने में दर्ज करवाई थी। परिजन सहित  पुलिस इससे कई जगह पर ढुंढ रही थी, लेकिन इसका कोई सुराग नहीं चल पा रहा था। तभी मल्याणा के गुनुटी गांव के समीप युवक को किसी लोगों के द्वारा देखा गया। तभी इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। युवक की उम्र 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। शव पूरी तरह से सड़ गल चुका है। पुलिस इसकी शिनाख्त नहीं कर पाई थी, लेकिन जब थानों से इसकी फोटो मंगवाई गई तो उससे पता चला की इस युवक के खिलाफ ठियोग थाना में गुमशुद्धगी का मामला दर्ज है। तभी पुलिस ने युवक के परिजनों को शिमला बुलाया है। युवक की परिजनों से भी शिनाख्त करवाई जाएगी उसके बाद ही वीरवार को को आई.जी.एम.सी. में इसका पोस्टमार्ट करवाया जाएगा। अब सवाल यह है कि युवक की मौत कैसे हुई है। क्या युवक की हत्या हुई है या फिर गिरकर मौत हुई है। पुलिस यह भी जांच में पता लगा रही है कि ठियोग से यह युवक शिमला कैसे पहुंचा होगा। इसको लेकर पुलिस गंभीरता से जांचपड़ताल कर रही है। पुलिस शव को आई.जी.एम.सी. के शव गृह में रखा है। मामले की जांच जारी है।

एक युवक का शव पुलिस को बरामद हुआ है। युवक के शव की शिनाख्त करवाई जा रही है। शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा रहा है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। मामले को लेकर जांच जारी है। शव शत विक्षत हालत में मिला है।
-सुनील नेगी, ए.एस.पी. शिमला।

About Author