शिमला।भाजपा सरकार के समय में वार्डो का विकास कार्य रुका है कई प्रगतिशील कार्य जो होने चाहिए थे वह नहीं हो पाए हैं यह बात नाभा वार्ड से कॉंग्रेस की प्रत्याशी सिमी नंदा ने कहा है । उनका कहना है कि उन्होंने पिछले।5 सालों में ऐसे समय में अपने वार्ड में कार्य किया है जब प्रदेश में भाजपा सरकार थी और उनके कई काम जो होने वाले थे वह भी नहीं हुए हैं ।जिसके कारण वार्ड में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होंने बताया कि वह उन्होंने अपने स्तर पर वार्ड में सड़कें अच्छी बनाई है नालों को चेनेलाइजेशन किया है।। पूरे वार्ड में जहां अंधेरा छाया रहता था स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की है जिससे पूरा वर्ड जगमग कर रहा है । उन्होंने बताया कि इस बार भी वह प्रत्याशी हैं और जैसा कि प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार है शिमला शहरी विधायक भी कांग्रेस से जीत के आए हैं ऐसे में यदि वह जीतकर आएंगे तो वार्ड में और रुके हुए कार्य को गति मिलेगी जिसे वार्ड में कई बेहतर कार्य होंगे जिससे लोगों को लाभ मिलेगा ।नंदा ने कहा कि युवाओं में नशे की एक बड़ी समस्या है इसके लिए सरकार भी चिंतित है और वह भी अपने वार्ड में नशे पर रोक लगाने के लिए हर संभव कार्य करेंगे ।उनका कहना था कि युवाओं को जागरूक करने का वह कार्य करेंगे जिससे वह नशे की लत छोड़कर अपने भविष्य को सुंदर बना सकें गौरतलब है कि सोमवार से वार्ड प्रत्याशी नगर निगम चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र भरेंगे नाभा वार्ड शहर से सटा हुआ वार्ड है ऐसे में इस वार्ड में बेहतर सुविधा देने का कांग्रेस दावा कर रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी सिमी नंदा ने कहा कि उन्होंने अभी भी बेहतर काम किया है और आने वाले समय में अगर वह जीत कर आती हैं तो जनता के हित के लिए वह कार्य करते रहेंगे
More Stories
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों और पेंशनरों को चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा की
शिमला के संजौली में लगाए गए सनातन सब्जी वाला के बोर्ड, देवभूमि संघर्ष समिति ने की खरीदारी की अपील
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन