January 26, 2025

जाखू में सेवानिवृत्त कर्नल की मौत, घर में गली सड़ी अवस्था में मिला शव

शिमला। राजधानी शिमला के जाखू में सेवानिवृत्त कर्नल का शव उसी के घर से बरामद हुआ है। गली सड़ी अवस्था में घर में ही शव बरामद हुआ। मामला वीरवार का है। प्राप्त सूचना के अनुसार जाखू के वालिया कॉटेज से वीरवार दोपहर के समय बदबू आ रही थी।इस घर में सेवानिवृत्त कर्नल जंग बहादुर थापा अकेला रहता था। पिछले कई दिनों से वह घर से बाहर नहीं आ रहा था। घर के अंदर से बदबू आने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर गई।अंदर देखा तो कर्नल का शव गली सड़ी अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। कर्नल के परिवार में कोई नहीं है। इसने अपनी संपत्ति ट्रस्ट के नाम कर रखी है।

About Author