शिमला। राजधानी शिमला के जाखू में सेवानिवृत्त कर्नल का शव उसी के घर से बरामद हुआ है। गली सड़ी अवस्था में घर में ही शव बरामद हुआ। मामला वीरवार का है। प्राप्त सूचना के अनुसार जाखू के वालिया कॉटेज से वीरवार दोपहर के समय बदबू आ रही थी।इस घर में सेवानिवृत्त कर्नल जंग बहादुर थापा अकेला रहता था। पिछले कई दिनों से वह घर से बाहर नहीं आ रहा था। घर के अंदर से बदबू आने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर गई।अंदर देखा तो कर्नल का शव गली सड़ी अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। कर्नल के परिवार में कोई नहीं है। इसने अपनी संपत्ति ट्रस्ट के नाम कर रखी है।
जाखू में सेवानिवृत्त कर्नल की मौत, घर में गली सड़ी अवस्था में मिला शव

More Stories
ब्रेन स्ट्रोक से पीडित 82 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी के माध्यम से सफल इलाज,,,डा. विवेक अग्रवाल
तहबाजरियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ,सरकार पर लगया अनदेखी का आरोप
*हिमाचल की सुक्खू कैबिनेट के बड़े फैसले* *अब रात 1 बजे तक खुल सकेंगे बार* *प्रदेश में 13 स्थानों पर बनेंगे मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल* *ऊर्जा प्रोजेक्ट पर जल उपकर पर कमेटी गठन का निर्णय* *ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठन का निर्णय*