शिमला: जैसे ,जैसे कोरोना के मामले कम हो रहे है हिमाचल अनलॉक होता जा रहा है । अब मंदिरों को भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया है।राजधानी शिमला केे कालीबाड़ी मंदिर भी श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। वीरवार सुबह से श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी रही।हालांकि पहले दिन कम संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।मंदिर के गेट के समीप सैनिटाइजेशन के साथ श्रद्धालुओं का नाम-पता रजिस्टर पर दर्ज किया जा रहा था। वहीं मंदिर में आवाजाही के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए थे ताकि उचित शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो सके। वहीं मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से लाए गए चढ़ावे स्वीकार किए जा रहे थे। संक्रमण से बचाव के लिए चरणामृत व प्रसाद नहीं दिया जा रहा है। कालीबाड़ी मंदिर में रोजाना स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक दर्शन करने पहुंचते हैं।आज कालीबाड़ी मंदिर में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने शीश नवाया।बता दें कि राजधानी शिमला में कोरोना के खतरे के बीच मई के शुरुआत में धार्मिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था। कोरोना की दर घटने के बाद सरकार ने धार्मिक संस्थान खोलने का फैसला लिया है। इसके तहत शिमला में वीरवार से श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक संस्थान खोल दिये गए हैं। शिमला में एक महीने से लगातार कोरोना संक्रमण की दर घट रही है। इसलिए सरकार चरणबद्ध तरीके से विभिन्न संस्थान खोलने का फैसला ले रही है।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन