October 13, 2024

शिमला नगर निगम के चुनाव 2 मई को, 4 मई को रिजल्ट

शिमला।राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम शिमला के चुनाव को चुनावी कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इसके मुताबिक शहर में नगर निगम चुनावों के लिए मतदान 2 मई को होगा । चुनावी प्रक्रिया 6 मई तक पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। मतों की गणना 4 मई को होगी। राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी चुनावी कार्यक्रम के तहत 13 , 17 व 18 अप्रैल को सुबह 11:00 से शाम 3:00 बजे तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी 19 अप्रैल को होगी। नाम वापस लेने के लिए अंतिम तिथि 21 अप्रैल होगी । इसी दिन नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनावी समर में बच्चे प्रत्याशियों के नामों की अंतिम लिस्ट वार्ड के हिसाब से जारी कर दी जाएगी । चुनावी कार्यक्रम में साफ है कि 13 अप्रैल से पहले जिला प्रशासन को सभी पोलिंग स्टेशनों की लिस्ट भी जारी करनी होगी। मतदान 2 मई को सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक होगा। इसी तरह से मतों की गणना 4 मई को 10 बजे जिला मुख्यालय पर शुरू होगी । चुनावों का की प्रक्रिया 6 मई को खत्म कर दी जाएगी।
नामांकन भरने की अंतिम तिथि से 8 दिन पहले तक बनेंगे वोट
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से 8 दिन पहले तक वोट बन सकेंगे। नामांकन पत्र दायर करने की अंतिम तिथि से 8 दिन पहले यानि नौ अप्रैल तक पचास रुपये देकर वोट बना सकेंगे। एक जनवरी 2023 को 18 साल के हुआ हर युवक वोट बनाने के लिए पात्र होगा। जिला प्रशासन की ओर से वोटर लिस्ट की अंतिम तिथि 6 अप्रैल को प्रशासन की ओर से जारी की जाएगी। ।
बाक्स
तिथि चुनावी कार्यक्रम
नामांकन 13, 17 व18 अप्रैल सुबह 11 से तीन
नामांकन की छंटनी 19 अप्रैल सुबह 10 बजे से
नामांकनों की वापसी 21 अप्रैल तीन बजे तक
प्रत्याशियों की अंतिम सूची 21 अप्रैल तीन बजे के बाद
पोलिंग स्टेशन की सूची 13 अप्रैल से पहले
मतदान             दो मई सुबह आठ से चार
मतगणना             चार डीसी आफिस परिसर में सुबह 10 बजे से
चुनावी प्रक्रिया का समापन 6 मई

About Author