December 11, 2024

बजट चर्चा पर जवाब के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान, विपक्ष ढूंढ रहा था वॉकआउट का मौका

Featured Video Play Icon

शिमला। —हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के बाद अपना जवाब सदन के सामने रखा. इस दौरान महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए वाली गारंटी को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. नारेबाजी करते हुए सदस्य वेल में आ गए– मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपक्ष सिर्फ और सिर्फ नारेबाजी ढूंढ रहा था. विपक्ष ने पहले ही वाकआउट करने का मन बना रखा था. विपक्ष ने सिर्फ बहाना बनाकर वाकआउट किया. उन्होंने कहा कि बजट पर मुख्यमंत्री नहीं बल्कि आसन रिप्लाई करता है. और आसन कभी झूठ नहीं बोलता. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधानसभा में झूठे आंकड़े नहीं पेश किए जा सकते. झूठे पेश करना विशेषाधिकार हनन होता है.

 

About Author