शिमला।हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ब संक्रमण सक्रिय हो गया है प्रतिदिन मामले आने शुरू हो गए हैं ।हिमाचल प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के 47 मामले सक्रिय हैं इनमें से 5 मरीजों का आईजीएमसी में उपचार चल रहा है बीते दिनों आईजीएमसी के गैस्ट्रोवार्ड में एक मरीज कोरोना वायरस पोस्टिव आया था। आज 4 नए क्रोना संक्रमित आए हैं इससे स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है जहां जनवरी माह में हिमाचल कोरोना ब फ्री हो गया था वही अब एक बार फिर कोरोना संक्रमण सक्रिय हो गया है ।कोरोना के सक्रिय होने से लोगों की चिंता बढ़ने लगी है कोरोना संक्रमण से अब तक 4192 मरीजों की मौत हो चुकी है।47 मरीज पूरे प्रदेश में सक्रिय है। कोरोना से सबसे अधिक कांगड़ा में 1266 लोगो की कोरोना से मौत हुई है।। जबकि शिमला में अब तक 788 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।
साबुन और पानी से हाथ साफ करें, छींकते वक्त नाक और मुंह ढकें। सर्दी या
फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें। हाथों को बार-बार साबुन और
पानी से धोएं। सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल किए गए टिशू को फेंक
दें। बिना हाथ धोए, अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छूएं।जो बीमार हैं उनके
संपर्क में आने की कोशिश न करें। इसके अलावा कोरोना का संक्रमण होने पर
मरीज में बुखार, सूखी खांसी, एक हफ्ते बाद सांस लेने में परेशानी,
सिरदर्द,
खांसी, मांसपेशियों में दर्द और बुखार और थकान के लक्षण दिखाई दे सकते हैं
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा