अपडेट खबर
शिमला में सड़क हादसा,1 की मौत
शिमला
राजधानी शिमला में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैंआये दिन सड़क हादसों में मासूम लोगो की जान जा रही है। ताजा मामले में
राजधानी शिमला में देर शाम सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा शाम 6:30 बजे पेश आया। कार एचपी 52 बी 2530 स्नो व्यू के पास लुढ़क गई। कार में2 लोग सवार थे। इन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया जहां एक ने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि तारा हाल के समीप एक गाड़ी सड़क से नीचे लुढक गयी ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी से दो युवक जिसमे रोहित व विवेक को गंभीर हालत में आइजीएमसी पहुंचाया। चिकित्सको ने जांच के बाद रोहित 25 साल को मृत घोषित कर दिया जबकि जबकि विवेक की हालत गम्भीर बनी हुई है। घायल का ईलाज किया जा रहा है जबकि मृतक रोहित का शव पोस्टमार्टम के लिए आइजीएमसी शव गृह में रखा है। दोनों युवक सांगटी के रहने वाले है ।पुलिस मामले में जांच कर रही है ।आइजीएमसी मे सीएमओ डॉ सोमेश शर्मा ने मामले की पुस्टि की है।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार