बल्ह तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, एक की हालत गंभीर, दो को आई मामूली चोट, शादी समारोह से लौट रहे थे वापिस…..

 

मंडी : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामले में शनिवार सुबह मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र के स्याह के समीप एक तेज रफ्तार कार खंभे से जा टकराई. जिस कारण कार में सवार तीन लोगों को चोट आई है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वही 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया है या उसका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत शनिवार सुबह कार बग्गी से डडोर की तरफ जा रही थी। तेज रफ्तार कार जैसे ही स्याह के समीप पहुंची तो कार उल्टी दिशा में एक खंभे से जा टकराई जिस कारण कार के परखच्चे उड़ गए. कार में तीन लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया है जहां उसका उपचार जारी है वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे और उन्होंने नशे का सेवन भी कर रखा था। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

About Author