December 27, 2024

शिमला दुकान से मोबाईल चोरी मामला, पुलिस ने 24 घण्टे से पहले ही करसोग से पकड़ा ,  बहन के घर मे छुप कर था बैठा

Featured Video Play Icon

शिमला।राजधानी शिमला में एसपी कार्यालय के 100 मीटर की दूरी के भीतर हुई मोबाइल दुकान से चोरी को पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही सुलझा लिया है । इस मामले में मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाला चोर को हिरासत में लिया है। चोर शहर के बाजार की दुकान से ढाई लाख के मोबाइल चुराकर अपनी बहन के घर में जाकर छुपा था।  पुलिस ने इस मामले में पूरे बाजार के सीसीटीवी खंगाले और इसमें तीन लोगों पर पुलिस को शक हुआ। आरोपी ने मास्क पहना था, इसलिए सीधे पहचान नहीं हो सकी।  इन तीनों की रेकी करने पर और इनकी लोकेशन तलाशने पर पुलिस ने पाया कि एक संदिग्ध शहर से करसोग की तरफ जा रहा है।  इसका पीछा किया तो वे अपने घर की बजाय अपने घर की बहन के घर में जाकर छुपा था।  पुलिस ने आरोपी से जब पूछताछ की तो उसने माना कि चोरी की है । इसके पास से मोबाइल भी बरामद हुए । एएसपी शिमला सुनील नेगी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आरोपी के पास से 8 मोबाइल बरामद हुए हैं। इसमें से 5 आईफोन व 3 साधारण मोबाइल है।  उन्होंने कहा कि एसपी शिमला के निर्देशन में पूरी टीम के एक साथ काम इस केस को 24 घंटे से कम समय की अवधि में सुलझा दिया है।  उन्होंने कहा कि शहर में पुलिस रात के समय गश्त दे रही थी। इस मामले की तलाश के लिए  जब पूरे बाजार में सीसीटीवी खंगाले तो पाया कि  पुलिस की टीम गश्त दे रही थी। जब टीम दूसरे किनारे पर थी तो वहां पर इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया अभी से शनिवार को  न्यायालय में पेश किया जाना है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कुसुम्पटी मे रहता है, इसका पुरा इतिहास खंगाला जा रहा है। बता दें कि वीरवार कोएसपी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर  दुकान में शातिरों ने सेंधमारी करते हुए एप्पल और एंड्रायड फोन के तीन डिब्बे चुरा कर लिए थे।  गए। शहर के लोअर बाजार में हुई चोरी की इस वारदात से कारोबारियों में भी हड़कंप का माहौल था। लोअर बाजार शिमला का सबसे बड़ा बाजार है। दुकानों में लाखाें का सामान कारोबारियों ने रखा होता हे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिस दुकान में यह चोरी हुई है उसके आसपास कई दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं। पुलिस इन कैमरों की फुटेज को भी खंगाल कर आरोपी तक पहुँची

About Author