शिमला। जिले में महिलाओ व लड़कियों के प्रति अपराध के मामले थम नही रहे है ।आये दिन जिले में दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है।पुलिस भी सख्ती बरत रही है बाबजूद इसके मामले थम नही रहे है। ताजा मामले में शिमला में एक युवती से शादी का झांसा दे कर दुष्कर्म किया है।। युवती ने युवक पर शादी करने से इनकार करने का आरोप लगाया है । युवती का कहना है कि युवक 2020 से लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहा है उसने।शादी करने को कहा था लेकिन अब वह शादी से मना कर रहा है
। मामले में बालूगंज थाना मे मामला दर्ज हुआ है
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
। आरोपी की पहचान रोहित के तौर पर हुई है। वह चनोग जिला शिमला का रहने वाला है। आरोपी काे कोर्ट में पेश किया जाएगा,
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए शिमला पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम गठित की है।एएसपी रमेश ने मामले की पुस्टि।की।है
More Stories
हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को मिले सम्मान — सिरमौरी ‘लोइयां’ और ‘डांगरा’ को GI टैग दिलाने हेतु हाटी विकास मंच ने HIMCOSTE को सौंपा ज्ञापन
मंडी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आई नोफल संस्था, पशुओं के लिए पहुंचाया चारा मुख्यमंत्री सुक्खू ने संस्था की सराहना की, कहा – जरूरतमंदों के साथ खड़ी है संस्था
रोहड़ू में पोते ने अपनी ही दादी से किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार