शिमला।आज गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष पर गुरु नानक का घर आईजीएमसी शिमला में कैंसर पीड़ितो के जल्द से जल्द स्वस्थ होने पर हवन यज्ञ करवाया गया। इस उपलक्ष पर कैंसर पीड़ित और उनके तीमारदार उपस्थित रहे।।
नोफल एक उम्मीद संस्था काफी लंबे समय से सभी दानी सज्जनों के सहयोग से हर महीने हवन यज्ञ करवाती आ रही है ।
गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष पर संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह का कहना है कि यह दिन भक्ति आंदोलन के प्रसिद्ध संत के जन्म का जश्न मनाया जाता है. भारत महान कवि और आध्यात्मिक हस्ती की 646वीं जयंती मनाई जा रही हैं, द्रिक पंचांग के अनुसार माघ मास की पूर्णिमा के दिन यानी माघ पूर्णिमा को गुरु रविदास का जन्मदिन मनाया जाता है. यह सिखों के बीच रविदासिया संप्रदाय से संबंधित लोगों के लिए वार्षिक उत्सव है।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा