शिमला।आज गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष पर गुरु नानक का घर आईजीएमसी शिमला में कैंसर पीड़ितो के जल्द से जल्द स्वस्थ होने पर हवन यज्ञ करवाया गया। इस उपलक्ष पर कैंसर पीड़ित और उनके तीमारदार उपस्थित रहे।।
नोफल एक उम्मीद संस्था काफी लंबे समय से सभी दानी सज्जनों के सहयोग से हर महीने हवन यज्ञ करवाती आ रही है ।
गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष पर संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह का कहना है कि यह दिन भक्ति आंदोलन के प्रसिद्ध संत के जन्म का जश्न मनाया जाता है. भारत महान कवि और आध्यात्मिक हस्ती की 646वीं जयंती मनाई जा रही हैं, द्रिक पंचांग के अनुसार माघ मास की पूर्णिमा के दिन यानी माघ पूर्णिमा को गुरु रविदास का जन्मदिन मनाया जाता है. यह सिखों के बीच रविदासिया संप्रदाय से संबंधित लोगों के लिए वार्षिक उत्सव है।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन