शिमला।- हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व,बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने रविवार को मंडी जिले के दौरे पर मौजूद रहे। इस दौरान जगत सिंह नेगी ने जिले के विश्वविख्यात त्रिवेणी संगम रिवालसर में भारतीय बौद्ध परंपरा पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस मौके पर जगत सिंह नेगी ने भारतीय बौद्धों के लिए कार्यरत संस्था को 5 लाख रूपयों की सहायता अपनी ऐच्छिक निधि से की गई। इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा कि भारतवर्ष में धर्मों के प्रति विविधता है और हर धर्म का अपने-अपने अनुयायी हैं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के अपने धर्म गुरु भी है। धर्म गुरुओं द्वारा अपने धर्म को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश रहती हैं। जगत सिंह नेगी ने कहा कि भारत के संविधान द्वारा अन्य धर्मों के साथ बौद्ध धर्म को भी आगे से आगे बढ़ाने का अधिकार दिया है। रिवालसर में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में बौद्ध धर्म को जाने वाले कई विद्वान पहुंचे हैं और इनके द्वारा धर्म के लिए किए सराहनीय कार्यों का भविष्य में लाभ प्राप्त होगा।
More Stories
मंत्रिमंडल की बैठक में, वाइल्ड लाइफ विंग को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने की मंजूरी, अनुबंध खत्म अब दो साल के लिए ट्रेनी के तौर पर होंगी तैनाती
संजौली मस्जिद पर चलेगा हथोड़ा नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद गिराने के दिए आदेश
बाहरा यूनिवर्सिटी के अल्फा स्कूल द्वारा उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रमों और विशेषज्ञ सत्रों के माध्यम से रोजगार अवसरों को बढ़ावा