कुमारसेन में एचआरटीसी बस में  पकड़ी 2किलो चरस

कुमारसेन में एचआरटीसी बस में  पकड़ी 2किलो चरस

शिमला। राजधानी शिमला में नशे का कारोबार थम नहीं रहा है पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए योजनाएं भी बना रही है बावजूद इसके तस्कर चोरी-छिपे धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं और युवाओं को अपना निशाना बना रहे हैं ताजा मामले में

राजधानी शिमला के कुमारसेन में बुधवार देर शाम को पुलिस ने 2 किलो 8 ग्राम चरस बरामद की। एचआरटीसी  बस में पड़े लावारिस बैग में चरस मिली। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी  चंद्र शेखर ने मामले की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि बुधवार को कुमारसैन थाने से एसएचओ  विलोचन नेगी अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान उन्होंने गुप्त सूचना मिली कि HP63A-4831 छतरी शिमला रूट की एचआरटीसी  बस में चरस तस्कर बैठा है। पुलिस टीम ने शानंद में हाईवे-5 के पास नाका लगा दिया।
जैसे ही बस शानंद पहुची तो बस की तलाशी ली गई। तलाशी में एक लावारिस बैग मिला, जिसमें 2 किलो 8 ग्राम चरस मिली। पुलिस ने बस में बैठे लोगों से बैग को लेकर पूछताछ की, लेकिन चरस तस्कर पुलिस की पकड़ में नहीं आया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

About Author