शिमला।जिला शिमला चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं जहां जो पहले घरों में सेंधमारी कर रहे थे उसके बाद सड़क पर खड़ी छोटी गाड़ियां चुरा रहे थे वहीं अब चोरों ने एचआरटीसी बस भी चुरा ली हालांकि बस सोलन शिमला मार्ग पर मिल गयी है।पुलिस मामले में जांच कर रहे हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात शातिर शिमला-मैहली मार्ग पर पार्क एच.आर.टी.सी की बस ही चुरा ले गए। बस के चोरी होने की जानकारी उस समय चालक को पता चली जब सुबह चालक बस को सडक़ मार्ग पर पार्क किए गए स्थान पर पहुंचा। जहां उसने देखा की पार्क किए गए स्थान पर बस ही नहीं खड़ी है। ऐसे में चालक ने इसकी सूचना निगम प्रबंधन का संबधित आर.एम को भी दी। इस पर निगम प्रबंधन ने जहां पुलिस को सूचित किया। वहीं अपने स्तर पर भी बस की जांच शुरू की। निगम प्रबंधन को एच.आर.टी.सी की बस शिमला-सोलन सडक़ मार्ग पर सलोगड़ा के पास खड़ी दिखाई दी। जिससे निगम प्रबंधन ने वापिस शिमला पहुंचाया। आर.एम सिटी विनोद शर्मा बताया कि चालक द्वारा मैहली हाउसिंग बोर्ड समीप रात को बस चालक ने हाउससिंग बोर्ड के पास बस खड़ी की थी लेकिन जब वह शनिवार सुबह बस के पास पहुंचा तो बस वहां नहीं थी। इस संबध में क्षेत्र के संबधित थाना व चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं बस सलोगड़ा के पास मिल गई है। वहीं बस चोरी के मामले में प्रबंधन अपने स्तर भी जांच कर रहा है।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार