December 13, 2024

अंबेडकर प्रतिमा के आगे लगा दिए थे कूड़े के ढेर, भीम आर्मी के विरोध पर रात को पुलिस ने हटवाए

शिमला। राजधानी शिमला में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया लेकिन शाम को नगर नगर निगम की लापरवाही सामने आयी। समारोह में झांकियों में लगाए गए कागज लकड़ी को गाड़ियों से निकालकर चौड़ा मैदान में लगी भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के आगे फेंक दिया। अंबेडकर मूर्ति के आगे कूड़े का ढेर लग गया तभी किसी ने मामले की जानकारी भीम आर्मी चीफ रवि कुमार दलित को दी रवि कुमार दलित रात को ही भीमराव अंबेडकर मूर्ति के आगे धरने पर बैठ गए उनके धरने के बैठने के बाद रात 1:00 बजे नगर निगम में आकर कूड़ा हटाया।
रवि कुमार दलित ने बताया कि अंबेडकर चौक पर जहां पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है वहां पर गंदगी के ढेर लगा दिए गए थे जैसे ही हमें इस बात की जानकारी मिली हम तुरंत अंबेडकर चौक पहुंच गए और वहां पर धरने पर बैठ गए पुलिस मौके पर पहुंची थी और जो ठेकेदार यह काम करवा रहा था वह भी मौके पर पहुंचा और नगर निगम शिमला की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गई और जितनी  भी गंदगी वहां पर फैलाई गई थी उसे साफ करवाया गया रात के तकरीबन 1:00 बजे सफाई करवाने के बाद हम वहां से निकले। उन्होंने कहा कि  शर्म की बात है सविधान निर्माता गणतंत्र दिवस के मौके पर उनकी प्रतिमा के सामने इस तरह की गंदगी फैलाई गई शासन और प्रशासन आंखें मूंदकर सोया हुआ था यह संविधान निर्माता का अपमान है जल्द से जल्द इसमें शामिल नगर निगम अधिकारियों और ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा भीम आर्मी भारत एकता मिशन कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी।

About Author