शिमला। राजधानी शिमला में गुरुवार उस समय हड़कम्प मच गया जब डीसी आफिस में एक ब्यक्ति को विजिलेंस ने रिश्वत लेते धर दबोचा । जानकारी के अनुसार
डीसी ऑफिस में गुरुवार को शिमला वक्फ बोर्ड के मेंबर सादिक मोहम्मद को रिश्चवत लेते हुए पकड़ा हैं। ये कुछ लोगों से वक्फ बोर्ड की प्रापर्टी को रिन्यूअल करने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत ले रहा था। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत विजीलेंस को की। विजीलेंस की टीम दोपहर बाद डीसी ऑफिस पहुंची और इसे रंगे हाथ पकड़ा।
विजीलेंस के अधिकारियों ने उक्त आरोपी से पूछताछ के लिए कमरा नंबर 408 हायर किया हैं। यहां पर आराेपी से पूछताछ चल रही हैं। फिलहाल विजीलेंस इस बात की जानकारी जुटाने में जुटी हैं कि ये पहले भी इस मामले में संलिप्त था या नहीं।
विजीलेंस अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह किस किस से पैसे ले रहा था। इसी एक सूची तैयार की जाएगी। वहीं, इस संबंध डीसी शिमला आदित्य नेगी को भी सूचना दी जाएगी। प्रॉपर्टी रिन्यूअल से जुड़े दस्तावेज भी विजीलेंस ने कब्जे में लिए हैं।
More Stories
हिमाचल में माफियाओं को मुख्यमंत्री का संरक्षण, हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी ने किया साबित – रणधीर शर्मा
ब्रह्म समाज और रामकृष्ण मिशन के बीच का नहीं विवाद, आश्रम में घुसे लोग भू-माफिया, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिलाए फोन मगर नहीं मिली मदद
आईजीएमसी शिमला में सीएमई कार्यक्रम “पेन: ब्लेम इट ऑन क्लाइमेट चेंज – मिथ या रियलिटी” का आयोजन