शिमला। ओलंपिक में 41 साल बाद भारतीय हाकी टीम की झोली में पदक आया। इससे देश के लोग गदगद हैं। जीत की खुशी में शिमला में भी लोगों ने जश्न मनाया। बालूगंज और चक्कर के लोगों ने भी मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर मिठाई बांटी और जीत का जश्न मनाया।
इस मौके पर स्थानीय निवासी नरेश शर्मा, चमन बंसल,गौरव,अशोक ठाकुर,दिलीप थापा, राजकुमार, भूपेंद्र कश्यप,सूरज,संजीव शर्मा,वेद, परमेश्वर ठाकुर और वीरेंद्र ने भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत को लेकर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि 41 साल बाद हाकी टीम को यह कांस्य पदक मिला है यह अहम मौका है और हाकी टीम ने देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को भारतीय हॉकी खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर खेल- गतिविधियों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश भी दिया।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा