शिमला। पुलिस ने प्रतिबंधित टेबलेट नाइट्रोजन 10 के साथ एक व्यक्ति गिफ्तार किया है। टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान लालपानी रोड पर गोपाल चौहान को नशीली दवा की 27 गोलियों के साथ पकड़ा। जिसका वजन 14.85 ग्राम है।
इस तरह पकड़ा गया आरोपी
सदर थाना की पुलिस टीम लालपानी रोड में रोजाना की तरह पेट्रोलिंग कर रही थी। सड़क किनारे बैठा गोपाल पुलिस को आता देख घबरा गया। पुलिस को उस पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमे यह प्रतिबंधित नशीली दवा मिली।47 साल का गोपाल मूल रूप से जिला मंडी की सरकाघाट तहसील का रहने वाला है।आरोपी के खिलाफ u/s 21,22 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस केस में छानबीन करेगी। तहकीकात के दौरान आरोपी की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी। ताकि पता चल सके कि गोपाल यह टेबलेट किसे देने वाला था।
More Stories
60 मेगावाट एनएमएचईपी की मैकेनिकल स्पिनिंग सफलतापूर्वक संचालित
कुफरी में एचआरटीसी बस और ट्राले में टक्कर, तीन घायल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, मानसून के अंतिम दिन शांति प्रिय ढंग से चली कार्यवाही