पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह और बीजेपी मंडल के खिलाफ दर्ज की शिकायत, CM सुक्खू और धर्मपत्नी के खिलाफ लगाए थे आपत्तिजनक नारे

 

शिमला। कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई ने पूर्व मंत्री और जसवां परागपुर के विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर के साथ बीजेपी मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. एनएसयूआई के राज्य महासचिव यासीन बट्ट और एचपीयू इकाई अध्यक्ष रजत भारद्वाज ने साथी कार्यकर्ताओं के साथ शिमला के बालूगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. शनिवार को प्रदर्शन के दौरान जिला कांगड़ा के जसवां परागपुर में बीजेपी विधायक की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी धर्मपत्नी के लिए नारेबाजी के दौरान आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. एनएसयूआई ने मांग की है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.

एनएसयूआई के राज्य महासचिव यासीन बट्ट ने कहा कि पूर्व मंत्री की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं की आपत्तिजनक नारेबाजी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अनुशासन और मर्यादा की बात करती है, लेकिन उनके अपने ही कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आए. उन्होंने कहा कि पुलिस को शिकायत पत्र के जरिए मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. यासीन बट्ट ने कहा कि एनएसयूआई चाहती है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल बिलकुल भी उचित नहीं है.

About Author