शिमला। कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई ने पूर्व मंत्री और जसवां परागपुर के विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर के साथ बीजेपी मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. एनएसयूआई के राज्य महासचिव यासीन बट्ट और एचपीयू इकाई अध्यक्ष रजत भारद्वाज ने साथी कार्यकर्ताओं के साथ शिमला के बालूगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. शनिवार को प्रदर्शन के दौरान जिला कांगड़ा के जसवां परागपुर में बीजेपी विधायक की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी धर्मपत्नी के लिए नारेबाजी के दौरान आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. एनएसयूआई ने मांग की है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.
एनएसयूआई के राज्य महासचिव यासीन बट्ट ने कहा कि पूर्व मंत्री की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं की आपत्तिजनक नारेबाजी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अनुशासन और मर्यादा की बात करती है, लेकिन उनके अपने ही कार्यकर्ता मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आए. उन्होंने कहा कि पुलिस को शिकायत पत्र के जरिए मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. यासीन बट्ट ने कहा कि एनएसयूआई चाहती है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल बिलकुल भी उचित नहीं है.
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा