शिमला।दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन के खेल मैदान में सीए इलेवन और शिमला प्रेस इलेवन के बीच रविवार को क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें शिमला इलेवन ने सीए इलेवन को एक रोमांचक मैच में 40 रनों हराया। मैच में शिमला इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसमें शिमला इलेवन की शुरूआत अच्छी नहीं रही और शुरूआती दो बल्लेबाजी रनआउट हो गए। उसके बाद महेंद्र और कुलदीप ने पारी को संभाला और निर्धारित 25 ओवरों ने टीम का स्कोर 158 रन पहुंचा दिया। इसमें कुलदीप ने सर्वाधिक 53, महेंद्र ने 14 और पवन भारद्वाज ने 12 रन बनाए। सीए इलेवन की ओर से भागीरथ और राजेंद्र ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीए इलेवन की शुरूआत अच्छी नहीं रही और लगातार विकेट गिरते गए। सीए इलेवन की पूरी टीम 22 ओवर में 118 रनों पर आउट हो गई। सीए इलेवन की ओर से राजेंद्र ने सर्वाधिक 20 और योगेश और वैभव ने 17-17 रन बनाए। वहीं शिमला इलेवन की ओर से मनोज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि कुलदीप और महेंद्र ने एक-एक विकेट ली। कुलदीप को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। इस दौरान टीमों ने मैदान के लिए दुर्गा पब्लिक स्कूल सोलन के प्रबंधकों और मैच के सहयोगी हिमालयन माइस्ट्रिज इंडियन सागा टूअर प्राइवेट लिमिटेड शिमला का आभार जताया।

More Stories
रामपुर/रोहड़ू में अलग-अलग स्थानों पर आगजनी कोई जानी नुकसान नहीं
चेवन गांव में जल स्रोतों पर अवैध कब्जे और जलशक्ति विभाग पर मिलीभगत के गंभीर आरोप
प्रो. तिवारी की पुस्तक” *गाँधी, लोहिया* *और स्वदेशी”का लोकार्पण*