शिमला।सत्ता कैसी भी हो, उसे मां के चरणों में झुक कर ही सफलता मिलती है। हिमाचल प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने से पहले मां संसारो देई का आशीष लिया। मुख्यमंत्री सुक्खू मां के चरणों में नतमस्तक हुए। मां ने भी खुश होकर उन्हें गले लगाया और आशीष दिया
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने से पहले मां संसारो देई का लिया आशीष ।

More Stories
आईजीएमसी में कोरोना से महिला की मौत
डॉ अनुपम झोबटा बनी आईआरआईए एचपी चैप्टर की अध्यक्ष
शिमला में एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला 60सवारियां थी सवार