शिमला। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में शुक्रवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल परिसर के साथ अचानक आग भड़क गई लोगों में अफरा-तफरी मच गई तभी अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया जानकारी के अनुसार
आई.जी.एम.सी में सेंटर हिटिंग सिस्टम रूम के पास डिजल टैंक के पास एकदम आग भडक़ गई। इस दौरान मरीजों व कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी मच गई। वहीं पूरे वार्डों में धुंआ ही धुंआ फैल गया। यहां पर एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि डिजल टैंक के पास एक कैनी पड़ी हुई थी उस कैनी में आग लगी। गनिमत यह रही कि डिजल के टैंक में आग नहीं लगी। यहां पर साथ ही सेंटर हिटिंग सिस्टम भी है। इससे आग पूरे बी ब्लॉक में फैल सकती थी। यहां पर सुरक्षा गार्ड व कर्मचारियों ने एकदम से सारा जिंमा संभाला और आग पर काबू पाया। इस भवन में अगर आग फैल गई होती तो जानी नुकसान भी हो सकता था। बी ब्लॉक में चिल्ड्रन वाार्ड, आपातकालीन वार्ड, सर्जरी वार्ड अन्य वार्ड है। इसके साथ ही ऑफिस भी बने हुए है। यह आग कैसे लगी है इसको लेकर जांच की जा रही है। आई.जी.एम.सी. में इस तरह की लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है। इस भवन में सैंकड़ों मरीज भर्ती है। इन सभी मरीजों को खतरा बन चुका था। यहां पर साथ में ओ.टी. भी है।
More Stories
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा
शिमला के संजौली में मस्जिद का घेराव, अवैध निर्माण तोड़ने की मांग-