शिमला:स्वास्थ्य विभाग में अब स्वास्थ्य निदेशक डा. अनिता महाजन होंगी। इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। डा. अनिता महाजन इससे पहले विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थी। स्वास्थ्य निदेशक भरतभूषण कटोच के 30 जुलाई को सेवानिवृत होने के बाद अनिता महाजन को अतिरिक्त स्वास्थ्य निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया था, लेकिन उन्हें ंअब संयुक्त निदेशक पद से पदोन्नत कर निदेश्क बनाया गया है। अनिता महाजन का जन्म गांव हरिपुर, तहसील देहरा व जिला कांगड़ा में हुआ। उनके पति डॉ अनिल महाजन भी स्वास्थ्य विभाग में बतौर उप निदेशक स्वास्थ्य से वीआरएस ले कर सेवा से भारमुक्त हुए थे। डॉ. अनिता महाजन ने 30 जुलाई 1986 को बतौर स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुर में अपनी जॉइनिंग दी थी, उन्होंने 15 साल शाहपुर में कार्य किया। उसके बाद देहरा और देहरा के बाद 2015 में टीबीएस धर्मपुर वरिष्ठ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट व डायरेक्टर एसटीडीसी कम आईआरएल में अपनी जॉइन दी। वहीं उसके बाद 30 जुलाई 2020 को उन्होंने निदेशालय में सयुक्त निदेशक स्वास्थ्य के पद पर सेवाएं दी। अब वे स्वास्थ्य निदेशक के पद पर सेवाएं देंगी। अनिता महाजन ने कहा कि वे जिस प्रकार से इमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दे रहे है आगे भी वे इसी तरह से इमानदारी के साथ बेहतरीन सेवाएं देते रहेंगे।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा