शिमला।हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पुलिस ने नेपाली मूल के एक व्यक्ति को नशे की खेप के साथ पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलिंग पार्टी माहोरी रोड पर पेट्रोलिंग कर रही थी।
इसी बीच मतियाना बाजार के पास एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता मिला। पुलिस के जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तो उससे 98.60 ग्राम चरस, 600 ग्राम अफीम व 71 हजार रुपए नकद बरामद हुए।
नेपाल से आकर नशे का कारोबार करने लगा
पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान बिरखा लाल पुत्र बीर बहादुर निवासी गांव बिमिचा, जिला रुकुम, नेपाल के तौर पर हुई है। आरोपी कुछ समय पहले नेपाल से आया था। वह अस्पताल रोड मतियाना ठियोग में किराए के कमरे में रह रहा था। नेपाल से आकर वह नशा कारोबार में संलिप्त हो गया।
डिलिवरी कहां होनी थी, पुलिस जांच में जुटी
शिमला पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह इस नशे की खेप को कहां डिलिवर करने वाला था। आरोपी के खिलाफ थाना ठियोग में ND एंड PS एक्ट के तहत केस केस दर्ज किया गया है।
More Stories
सेब किसानों की उन्नति की ओर एक कदम अदाणी एग्री फ्रेश का ‘ग्रोअर साइंटिफिक प्रोग्राम
एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन
निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल