शिमला,। जिला शिमला में आज विभिन्न विस क्षेत्रों के लिए 24 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि विस क्षेत्र 60- चौपाल से कांग्रेस की ओर से रजनीश किमटा (49 वर्ष) सुपुत्र रोशन लाल किमटा निवासी गांव कलून डाकघर चम्बी तहसील चौपाल जिला शिमला ने नामांकन भरा है। वहीं भाजपा से बलबीर सिंह वर्मा (52 वर्ष) सुपुत्र धर्मदास वर्मा निवासी गांव अलाई डाकघर देहा तहसील ठियोग जिला शिमला तथा आजाद उम्मीदवार के रूप में सरला राम (73 वर्ष) सुपुत्र नतिया राम निवासी गांव व डाकघर बिजमल तहसील नेरवा जिला शिमला ने भी अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र 61- ठियोग से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह राठौर (62 वर्ष) सुपुत्र ए. आर. राठौर निवासी राठौर निवास, गुसान रोड मैहली शिमला, वहीं कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार के रूप में करुणा (45 वर्ष), भाजपा की ओर से अजय कुमार (40 वर्ष) सुपुत्र बेली राम निवासी गांव व डाकघर कियारा तहसील ठियोग जिला शिमला तथा भाजपा के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में दूनी चंद (59 वर्ष) ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। इसके अतिरिक्त सीपीआई (एम) से राकेश सिंघा (66 वर्ष) सुपुत्र ज्योति प्रसाद सिंघा निवासी गांव मंगसू डाकघर थानेधार तहसील कुमारसैन जिला शिमला ने भी अपना नामांकन भरा है।
आदित्य नेगी ने कहा कि विस क्षेत्र 62- कुसुम्पटी से भाजपा उम्मीदवार सुरेश भारद्वाज (70 वर्ष) सुपुत्र श्रद्धानंद निवासी आर-1 एसबी कॉलोनी स्ट्रॉबेरी हिल्स शिमला-2, कांग्रेस से अनिरुद्ध सिंह (45 वर्ष) सुपुत्र त्रिविक्रम सिंह निवासी रघुवीर भवन, डाकघर भराड़ी केल्टी शिमला ने अपने-अपने नामांकन पत्र भरे हैं।
उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र-63 शिमला शहरी से आजाद उम्मीदवार अभिषेक बारोवालिया (38 वर्ष) सुपुत्र गगननाथ बारोवालिया निवासी बारोवालिया रिजॉर्ट नार्थ बैंक एस्टेट नजदीक कालीबाड़ी मंदिर शिमला, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से कल्याण सिंह (38 वर्ष) सुपुत्र कुशाल सिंह निवासी सी-86 सेक्टर एक मेन रोड शिमला, भाजपा की ओर से संजय सूद (57 वर्ष) सुपुत्र हंसराज निवासी फ्लैट नंबर-6 हेलेन लॉज पुराना बस अड्डा शिमला तथा कांग्रेस की ओर से हरीश जनार्था (57 वर्ष) सुपुत्र जवाहर लाल निवासी ग्लोबल हाउस आश्रम सड़क ढली शिमला ने भी अपने-अपने नामांकन पत्र भरे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विस क्षेत्र-64 शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विक्रमादित्य सिंह (33 वर्ष) सुपुत्र स्व. वीरभद्र सिंह निवासी हॉलीलॉज शिमला-1 तथा भाजपा की ओर से रवि कुमार मेहता (50 वर्ष) सुपुत्र स्व. लेखराम मेहता निवासी अयान डाकघर साधुपुल तहसील व जिला शिमला ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है।
उन्होंने कहा कि विस क्षेत्र-65 जुब्बल कोटखाई से भाजपा उम्मीदवार चेतन सिंह बरागटा (45 वर्ष) सुपुत्र स्व. नरेंद्र बरागटा निवासी गांव टहटोली डाकघर बघार तहसील कोटखाई जिला शिमला तथा कांग्रेस की ओर से रोहित ठाकुर (48 वर्ष) निवासी गांव पौअता डाकघर धार तहसील जुब्बल जिला शिमला ने अपने-अपने नामांकन भरे।
आदित्य नेगी ने कहा कि विस क्षेत्र-66 रामपुर से कांग्रेस प्रत्याशी नंद लाल (68 वर्ष) सुपुत्र प्यारे लाल निवासी गांव व डाकघर देवठी तहसील रामपुर जिला शिमला, भाजपा उम्मीदवार कौल सिंह (37 वर्ष) सुपुत्र लायक राम निवासी वार्ड नंबर 7 खोपड़ी तहसील रामपुर जिला शिमला तथा बहुजन समाज पार्टी से देशराज (34 वर्ष) सुपुत्र भाग चंद निवासी गांव घड़सू डाकघर शोली तहसील ननखड़ी जिला शिमला ने भी नामांकन पत्र भरा है।
डीसी ने कहा कि विस क्षेत्र-67 रोहड़ू से भाजपा उम्मीदवार शशिबाला (40 वर्ष) सुपुत्री कमलेश कुमार निवासी गांव डिस्वानी डाकघर कलोटी तहसील चिड़गांव जिला शिमला, कांग्रेस की ओर से मोहन लाल ब्राक्टा (57 वर्ष) सुपुत्र तेजू राम निवासी गांव एवं डाकघर कुटाड़ा तहसील रोहड़ू जिला शिमला तथा बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश आंदटा (54 वर्ष) सुपुत्र नजू राम निवासी गांव भरोली डाकघर शील तहसील रोहड़ू जिला ने भी नामांकन दाखिल किया है।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार