February 18, 2025

भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की लिस्ट

शिमला कॉंग्रेस के  बाद अब भाजपा ने भी 62 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दीं है। शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज अब कसुम्पटी से चुनाव लड़ेंगे वही शिमला शहरी से संजय सूद को मैदान मैदान में उतारा है।  Igmc के न्यूरो सर्जन जनकराज को भरमौर से व सोलन से डॉ राजेश कश्यप को टिकट दिया गया है।

About Author