शिमला।तेरी जुदाई गाना साेशल मीडिया पर मचा रहा है धमाल
पहाड़ी एलबम तेरी जुदाई इन दिनाें साेशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। पहाड़ी गायक विकेश चाैहान द्वारा इस गाने काे स्वर दिया गया है। युवा गायक विकेश चाैहान का कहना है कि वे अपनी पहाड़ी संस्कृति काे जीवित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। शाैकिया ताैर पर वे पहाड़ी गायक बने हैं, एेसे में देव संस्कृति काे बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। तेरी जुदाई गाने काे लाेग खूब पसंद कर रहे हैं। उनका कहना है कि चार्ली शर्मा ने भी उनका सहयाेग दिया है। गाैर रहे कि विकेश चाैहान देवठी बलसन के रहने वाले हैं।
तेरी जुदाई गाना साेशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

More Stories
हिमाचल प्रदेश विवि के शिक्षकों का आंदोलन शुरू वेतन से लेकर कई मसलों को लेकर है नाराज
जाखू मंदिर में बनेगी बहुमंजिला पार्किंग, हनुमान जी की मूर्ति की होगी मुरम्मत, नया लंगर हाल ओर जूता घर बनेगा,ट्रस्ट कमेटी की बैठक में लिया फैसला
गौ हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई: हिमाचल और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मास्टरमाइंड गिरफ्तार