शिमला। सोलन विधान सभा क्षेत्र से संयुक्त सचिव महिला विंग आम आदमी पार्टी अंजू राठौर ने महिलाओं को करवा चौथ पर्व की बधाई दी है।उन्होंने कहा कि यह पर सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व है और सभी सुहागिने इस दिन अपने पति की लंबी उम्र व सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती है और देर शाम को चन्द्रमा के दर्शन करने के बाद ही पानी व अन्न ग्रहण करती है।उन्होंने कहा यह खुशियो का तैयोहर है और आपसी भाई चारे के यह तैयोहार मनाना चाहिए।
More Stories
सेब किसानों की उन्नति की ओर एक कदम अदाणी एग्री फ्रेश का ‘ग्रोअर साइंटिफिक प्रोग्राम
एचपीयू में हपुटवा का मांगो को लेकर जोरदार प्रदर्शन
निरथ में पेश आया सड़क हादसा, नेपाली मूल के दो व्यक्तियों की मौत एक घायल