शिमला। सोलन विधान सभा क्षेत्र से संयुक्त सचिव महिला विंग आम आदमी पार्टी अंजू राठौर ने महिलाओं को करवा चौथ पर्व की बधाई दी है।उन्होंने कहा कि यह पर सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व है और सभी सुहागिने इस दिन अपने पति की लंबी उम्र व सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती है और देर शाम को चन्द्रमा के दर्शन करने के बाद ही पानी व अन्न ग्रहण करती है।उन्होंने कहा यह खुशियो का तैयोहर है और आपसी भाई चारे के यह तैयोहार मनाना चाहिए।
आम आदमी पार्टी की संयुक्त सचिव अंजू राठौर ने महिलाओं को दी करवा चौथ की शुभ कामनाएं

More Stories
आईजीएमसी में सीटी स्कैन मशीन खराब भटकते रहे मरीज
शिमला में घर मे घुस कर बृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म ,मामला दर्ज
शिमला के लिफ्ट में एचआरटीसी बस में अचानक लगी आग बड़ा हादसा टला यात्रियों से भरी थी बस,