September 25, 2023

चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले प्रदेश पुलिस सेवा के 38 अधिकारियों के तबादले ,18 एचपीएस को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति

शिमला, : हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने

से पहले पुलिस विभाग में अधिकारियों का बढ़ा फेरबदल किया गया है
। सरकार ने प्रदेश पुलिस सेवा के 38 अधिकारियों के तबादले करने
के साथ 18 एचपीएस को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्ति दी है
। सरकार ने विधानसभा चुनाव के एलान से ठीक पहले पुलिस अधिकारियों
को इधर से उधर किया है। सरकार द्वारा शनिवार शाम को जारी
की गई अधिसूचना के मुताबिक ्रशिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
सुशील कुमार को स्टेट विजिलेंस में बदला गया है। जंगलबेरी बटालियन
से विजय कुमार का तबादला कोलर बटालियन में किया गया है। अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा को भी इसी पद पर कोलर स्थानांतरित
किया गया है। एएसपी भूपेंद्र सिंह का स्थानांतरण साइबर क्राइम शिमला
किया गया है।

तृतीय आईआरबी बटालियन के एएसपी प्रवीण कुमार ठाकुर को जुन्गा,
सागर चंद को मंडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित
किया गया है। मंडी के एएसपी आशीष शर्मा को इसी पद पर कुल्लू
स्थानांतरित किया गया है। सिरमौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता
राणा का तबादला पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी में किया गया है।
साइबर क्राइम शिमला में एएसपी नरवीर सिंह राठौर को इसी पद पर
ट्रैफिक टूरिज्म व रेलवे में तैनाती दी गई है। नूरपुर के अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार को तृतीय आईआरबी बटालियन पंडोह
भेजा गया है। पांचवी आईआरबी बटालियन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन
कांत का तबादला नूरपुर किया गया है। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त का तबादला सिरमौर में इसी पद पर हुआ
है। छठी आईआरबी बटालियन कोलर से डीएसपी मनोज जोशी को बनगढ़
बटालियन में भेजा गया है। बस्सी बटालियन से डीएसपी रतन सिंह को
क युनिकेशन व टैक्निकल सर्विसिज शिमला में तैनाती दी गई है। पंडोह
बटालियन से डीएसपी मनोहर लाल को जंगलबेरी स्थानांतरित किया गया है।
केलांग के डीएसपी हेमंत कुमार का तबादला एसडीपीओ डलहौजी किया गया
है। विजिलेंस के डीएसपी लालमन को बैजनाथ में इसी पद पर स्थानांतरित
किया गया है। जंगलबेरी बटालियन से डीएसपी जितेंद्र कुमार को बनगढ़
भेजा गया है। विजिलेंस के दक्षिण जोन के डीएसपी कमल किशोर का
तबादला क युनिकेशन एंड टैक्निकल शिमला किया गया है। बनगढ़
बटालियन के डीएसपी जसवीर सिंह को सकोह तबदील किया गया है। शिमला
में मु यालय के डीएसपी कमल किशोर का तबादला स्टेट विजिलेंस में
किया गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी संजय शर्मा
को इसी पद पर डरोह कांगड़ा भेजा गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क
फोर्स के डीएसपी प्रियंक गुप्ता को बद्दी का डीएसपी लगाया गया है। सिरमौर
के संगडाह में डीएसपी शक्ति सिंह को सीआईडी में क्राइम सीआईडी में
डीएसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। सकोह के डीएसपी रमाकांत
ठाकुर का तबादला पांवटा साहिब में डीएसपी के पद पर किया गया है।
सकोह बटालियन में डीएसपी रामकरण को बनगढ़ बटालियन में
स्थानांतरित किया गया है। स्टेट विजिलेंस के चंबा में तैनात डीएसपी
अजय कुमार को चंबा में ही डीएसपी मु यालय तैनाती दी गई है। जुन्गा से
सिद्धार्थ शर्मा का तबादला ठियोग में डीएसपी के पद पर किया गया है।
पंडोह बटालियन के डीएसपी संजीव कुमार को सकोह बटालियन भेजा गया
है। पंडोह से डीएसपी संजीव कुमार का तबादला कोलर बटालियन में किया
गया है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो बिलासपुर से डीएसपी संजय कुमार को
इसी पद पर लाहौल.स्पीति बदला गया है। कोलर बटालियन से डीएसपी अनिल
ठाकुर का तबादला पंडोह बटालियन में किया गया है। कोलर बटालियन से
अमित अंग्रिश को केलांग में डीएसपी मु यालयँ के पद पर तैनाती दी गई
है। शिमला में डीएसपी सिटी मंगतराम को डीएसपी मु यालय के तौर पर
सोलन में पोस्टिंग मिली है। कोलर बटालियन से लखवीर सिंह का तबादला
पीटीसी डरोह किया गया है। बस्सी बटालियन से उप पुलिस अधीक्षक विक्रम
सिंह को कोलर बटालियन में तैनाती दी गई है। सकोह बटालियन से नितिन
चौहान का तबादला महामहिम दलाई लामा की सुरक्षा में मैक्लोडगंज किया
गया है।

About Author