शिमला। प्रधानमंत्री इनीशिएटिव कायाकल्प के तहत आईजीएमसी प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है बुधवार शाम 8:00 बजे से चले सफाई अभियान में साढ़े 25000 किलो कूड़े का निष्पादन किया है यह कूड़ा आईजीएमसी कैंटीन मैं डॉक्टर स्टाफ कैबिन के सामने ओर टाटा इंडीकॉम के साथ बने कमरे में इकट्ठा था आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता को जब इस बात का पता चला तो उन्हें तुरंत मौके पर जाकर सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कूड़े का जल्दी से निष्पादन किया जाए। रात 11:45 तक चले इस अभियान में साढ़े 25 ट्रॉली कूड़े के निकले जिसमें एक ट्रॉली 800 से 1000 किलोग्राम की थी। यह कूड़ा कई सालों से इकट्ठा था इसमें आईजीएमसी के लाल कंबल शराब की बोतलें कप भी मिले हैं। आईएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ राहुल गुप्ता ने इस सफाई अभियान के बाद कमरे को ब्लीचिंग पाउडर से साफ करवाया और उसे संक्रमण रहित बनाया
इस कमरे के ऊपर है सर्जरी वार्ड
आईएमसी में कायाकल्प अभियान के तहत कैंटीन के साथ बने जिस कमरे में कूड़े का निष्पादन किया गया ठीक उस कमरे के ऊपर सर्जरी वार्ड बना है जहां पर मरीजों को ऑपरेशन से पहले व ऑपरेशन के बाद रखा जाता है यह वार्ड काफी संवेदनशील माना जाता है और यहां पर संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था ऐसे में जब प्रशासनिक अधिकारी राहुल गुप्ता को कमरे के बारे में पता चला किस कमरे में कूड़ा भरा हुआ है तुरंत मौके पर जाकर देखा तो कमरे के बाहर एक पुरानी बोरी से कमरे को ढका हुआ था जब उन्होंने कमरे को खुलवाया तो अंदर कूड़े का ढेर लगा हुआ था गुप्ता ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खुद मौके पर मौजूद होकर कूड़े को हटवाया और उसे संक्रमण रहित बनाया डॉ राहुल गुप्ता ने मामले की जानकारी आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज को दी है
जानकारी देते हुए डॉ राहुल गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत आने वाले कार्यक्रम कल्याकल्प इनिसियटिव का शुभरम्भ पहली बार आईजीएमसी शिमला से मेडिकल कॉलेज स्तर पर 20 सितंबर से आरम्भ किया जिसके 6 अलग अलग उद्देश्य है पहला स्वच्छ अस्पताल 2 अक्टूबर तक50 फीसदी उद्देश्य हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है । जल्द ही हिमाचल की जनता को स्वच्छ अस्पताल सेवा में उपलब्ध करवाया जायेगा ताकि अस्पताल में होने वाले संक्रमण को भी रोका जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा आंदोलन स्वराज का सपना पूरा करने के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की प्रार्थना की है ताकि भारत वासियों के आशा व उम्मीदों को पूरा किया जा सके ताकि भारत को विश्व की एक नयी उचाई पर लाया जा सके। प्रधानमंत्री ओर मुख्यमंत्री का आग्रह है जिसमे स्वच्छ ,स्वस्थ और सुंदर हिमाचल की कामना की गई है।
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा