शिमला। चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है प्रदेश सरकार ने 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। इसके तहत सरकार ने एडीसी टू गर्वनर रमन कुमार मीना को जिला सिरमौर को एसपी लगाया है। इसके साथ ही कमांडेंट थर्ड आईआरबी पंडोह सौम्या संबासिवन को एसपी पीटीसी डरोह, कमांडेंट सिक्सथ आईआरबी कोलर शुभ्रा तिवारी को एसपी एनसीबी सीआईडी, एडीसी टू गर्वनर रमन कुमार मीना को एसपी जिला सिरमौर, एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल को एसपी एसआईयू स्टेट विजिलेंस शिमला, कमांडेंट सैंकिड आईआरबी सकोह संजीव कुमार गांधी को कमांडेंट फस्र्ट एचपीएपी जुन्गा, एसपी पीटीसी डरोह राजेश कुमार धर्माणी को कमांडेंट सिक्सथ आईआरबी. कोलर, एसपी एसआईयू स्टेट विजीलेंस शिमला डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को एआईजी हैड़क्वार्टर पीएचक्यू, एसपी. लाहौल-स्पीति मानव वर्मा को एसपी बिलासपुर, कमांडेंट फस्र्ट एचपीएप जुन्गा भगत ङ्क्षसह को कमांडेंट थर्ड आईआरबी पंडोह, एएसपी जिला कांगड़ा मंयक चौधरी को एसपी जिला लौहाल-स्पीति और एएसपी. अभिषेक एस को एडीसी टू गर्वनर लगाया है। मुख्य सचिव आरडी धीमान ने इस आश्य संबंधी अधिसूचना जारी की है।
प्रेम ठाकुर को आई.जी ए.पी.टी. लगाया
प्रदेश सरकार ने नियुक्ति का इंतजार कर रहे आई.पी.एस. अधिकारी प्रेम कुमार ठाकुर को आई.जी. आम्र्ड पुलिस एंड ट्रैंनिग लगाया है।
More Stories
विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के बाहर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने
शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं
सहायक निदेशक डॉ. राकेश सोनी को मिला फोरेंसिक उत्कृष्टता पुरस्कार