September 8, 2024

ग्राम पंचायत सायरी में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर,लोगो को घर द्वार पर मिली स्वास्थ्य जांच की सुविधा

Featured Video Play Icon

सोलन ।जिला सोलन के ग्राम पंचायत सायरी में बुधवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया चिकित्सा शिविर में समाज सेवक सर्वजीत सिंह बॉबी ने मुख्य अतिथि शिरकत की शिविर में ग्रामीण लोगों के स्वास्थ्य जांच किया गया और उन्हें निशुल्क दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर सायरी ग्राम पंचायत के प्रधान अंजू राठौर ने बताया कि ग्रामीणों की सेहत अच्छी हो उन्हें किसी प्रकार की बीमारी ना हो और समय पर बीमारी की जांच हो जाए इसलिए समय-समय पर शिविर आयोजन किए जाते हैं। उन्हें बताया कि यह शिविर युवक मंडल शायरी वह महिला मंडल शायरी के सहयोग से सफल हो रहा है उनका कहना था कि इससे पहले भी उन्होंने कई शिविर का आयोजन किया है और रक्तदान शिविर भी लगाए हैं और बताया कि ग्रामीण लोगों को जागरूक करने के लिए यह शिविर लगाया जाता है क्योंकि कई ग्रामीण अस्पताल नहीं जा सकते हैं और अपने स्वास्थ्य जांच करवाने में परेशानी होती है इसलिए गांव में एक घर द्वार पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है कौन बताया कि शिविर में दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य जांच किया गया उन्हें कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे

About Author