शिमला। राजधानी शिमला में सड़क हादसे धाम नहीं रहे हैं आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रहे हैं वहीं कई घायल भी हो रहे हैं अधिकतर सड़क हादसे लापरवाही के कारण बताए जा रहे हैं जिसमें तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना है ताजा मामले में
संजौली के चलौंठी में एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। यही नहीं इसने एक अन्य गाड़ी को भी टक्कर मार दी,जिससे वह भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप नंबर T0722 HP3781F चलौंठी संजौली के पास सड़क से नीचे लुढ़क गई और इसमें सवार ड्राइवर रूही निवासी वीपीओ डुमैहर तहसील अर्की जिला सोलन उम्र 26 साल को चोटे आई हैं। यही नहीं इस पिकअप ने एक OMNI वैन नंबर HP52B-2862 को टक्कर मार दी। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मोहिंदर मामले की जांच कर रहे हैं। एफआईआर नंबर 125/2022, IPC की धारा 279,337 के तहत दर्ज किया गया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है। ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने फिलहाल चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।
गौर है कि इससे पहले शोघी मैहली सड़क पर भी एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सेब की पेटियां बर्बाद हुई थी। शिमला में हुई भारी बारिश के बाद सड़क किनारे मिट्टी धंसने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ गई है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों और पेंशनरों को चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा की
शिमला के संजौली में लगाए गए सनातन सब्जी वाला के बोर्ड, देवभूमि संघर्ष समिति ने की खरीदारी की अपील
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन