हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,मांगे न माने जाने आंदोलन की चेतावनी
शिमला।
हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ के अध्यक्ष हेतराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लिए पॉलिसी बनाई गई लेकिन हम 24 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, हमारे लिए कोई कारगर नीति नहीं बनाई गई।
उन्होंने कहा कि आज हम रिटायरमेंट की आयु के नजदीक पहुंच गए हैं लेकिन कोई भी पॉलिसी नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 1341 कंप्यूटर अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन आजतक हर सरकार ने शोषण किया है। उन्होंने कहा कि हमारा लगातार शोषण किया जा रहा है।हेतराम ठाकुर ने कहा कि हाईकोर्ट ने वर्ष 2014 में कंप्यूटर शिक्षकों के हितार्थ पॉलिसी बनाने का निर्णय सुनाया था लेकिन तब की कांग्रेस सरकार इसको लागू कर पाई और न ही मौजूदा भाजपा सरकार ने लागू करने की तरफ ध्यान दिया है।उन्होंने कहा कि इस दौरान हमारे 10 शिक्षकों की जान चली गई लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा इन परिवारों को कोई भी आर्थिक सहायता नही दी गई।हेतराम ने कहा कि अगर सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों के हित मे कोई निर्णय नहीं लिया गया तो हम सरकार के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को बाध्य होंगे।उन्होंने कहा कि पानी अब सर से ऊपर जा चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो बीज बोया है, उसका खामियाजा प्रदेश सरकार को विधानसभा चुनाव में भुक्तना पड़ेगा।
ये है मांग
कम्प्यूटर शिक्षको को विभाग में किया जाए मर्ज
समान काम समान वेतन लागू हो
कोर्ट केस पर भी सरकार अपनी स्थिति सपष्ट करें उनका कहना था कि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि सरकार उनके हक में फैसला।करेगी और जो फाइल शिक्षा सचिव के टेबल पर पड़ी है उसे आगे बढ़ाएगी ओर कोई नीति बनाएगी।
More Stories
विमल नेगी मौत मामला, शिमला में परिजनों का चक्का जाम एमडी और डायरेक्टर को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े
संजौली में चिट्टे के खिलाफ सड़कों पर लोग पुलिस स्टेशन संजौली के सामने रोड पर बैठे स्थानीय लोग , थाने के बाहर प्रदर्शन
शिमला के संजौली में रेस्टोरेंट के शौचालय में मृत मिला 21 साल का युवक