शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिश जनारथा ने शिमला के संजौली से अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरूआत की। हरिश जनारथा ने कहा कि शिमला शहर में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान शिमला शहर के सभी 91 बूथों पर चलाया जाएगा, जिसमें बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर उनकी तैनाती की जाएगी, प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ में देश की आजादी में कांग्रेस पार्टी के योगदान, कांग्रेस पार्टी के सिद्धांत, उद्देश्य और भाजपा सरकार की कुनीतियों के बारे में जनता को अवगत करवाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, जिसने देश व प्रदेश को एक से बढ़कर एक नेता दिए हैं, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर दी, परंतु वर्तमान की भाजपा सरकार देश को हिंदू-मुस्लिम में बांटने व देश को बेचने का काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीबों, बेसहारा व वंचित वर्ग के लोगों के लिए काम किया है, परंतु भाजपा केवल अपने चहेतों अडानी व अंबानी को लाभ पहुंचा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जीवन जीने की मूलभूत आवश्यकताओं रोटी, कपड़ा और मकान पर भी जीएसटी लगाकर जनता से दो वक्त का निवाला भी छीन लिया है। जिसका मुंहतोड़ जवाब जनता आने वाले शिमला नगर निगम व विधानसभा चुनाव में देगी।
हरिश जनारथा ने अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत संजौली, ढींगूधार व ईंजनघर वार्ड में बूथ कार्यकर्ताओं की तैनाती की। इस अवसर पर बलजीत ठाकुर, संजय श्रीवास्तव, यूथ कांग्रेस शिमला के अध्यक्ष संदीप चौहान सैंडी, यूवा नेता वीरेन्द्र बांश्टू, वीनू सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
More Stories
केजरीवाल जेल वाला सीएम, अब बेल वाला सीएम हो गया है : महाजन
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई,सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार,मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई को फ्रेश स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के निर्देश।
जनता के टैक्स का पैसा लूटा रही सुक्खू सरकार: राजेंद्र राणा